मुंबई. बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख़ ख़ान के बेटे आर्यन ख़ान को एक क्रूज पर कथित रेव पार्टी में गिरफ्तार किए जाने के मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की निष्पक्षता पर सवाल उठ रहे हैं. एनसीपी नेता नवाब मलिक ने इस मामले में गिरफ्तार तीन लोगों को छोड़ने और केस के गवाहों को लेकर जांच एजेंसी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं.
एनसीपी नेता नवाब मलिक ने दावा किया है कि इस मामले में एनसीबी के दो गवाह ठीक नहीं हैं. उन्होंने कहा है कि एक गवाह का राजनीतिक दल से संबंध है, जबकि दूसरा प्राइवेट डिटेक्टिव है और उसके खिलाफ़ धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं. मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एनसीपी नेता ने क्रूज छापे को फर्जी करार दिया है. मलिक का आरोप है कि आर्यन खान की गरफ्तारी के बाद जो तस्वीर वायरल हुई थी वो केपी गोसावी नाम के शख़्स ने ली थी. आर्यन खान के साथ हिरासत में गोसावी की सेल्फी वायरल होने के बाद जांच एजेंसी ने पहले कहा था कि उसका इस शख्स से कोई संबंध नहीं है, जबकि बाद में उसे ही गवाह बताया गया.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours