नई दिल्ली: सीएनजी और पीएनजी के दाम दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में फिर बढ़ गए हैं. इससे पेट्रोल-डीजल की मार के बीच ऑटो टैक्सी कैब सेवा भी महंगी होने के आसार हैं. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में इस बढ़ोतरी की घोषणा की है. 10 दिनों में दूसरी बार सीएनजी और पीएनजी के दाम बढ़ाए गए हैं. दिल्ली के अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और एनसीआर के अन्य क्षेत्रों में भी सीएनजी और पीएनजी की कीमत बढ़ाई गई हैं.
जानकारी के मुताबिक, IGL ने पीएनजी रेट 2.10 रुपये प्रति SCM और सीएनजी कीमत में 2.28 प्रति किलो की बढ़ोतरी की है. यह बढ़ोतरी 13 अक्टूबर की सुबह से प्रभावी भी हो गई है.
आईजीएल ने कीमतों में इजाफे का ऐलान किया था. दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा जैसे शहरों में कीमतों का आंकड़ा आईजीएल ने सिलसिलेवार ट्वीट करके बताया है.
आईजीएल (IGL) के नए बदलाव के अनुसार, दिल्ली में सीएनजी की कीमत (CNG Price in Delhi) 49.76 प्रति किलोग्राम हो गई है.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours