कोलकाता I कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को IPL सीजन 11 के 33वें मुकाबले में 6 विकेट से मात दे दी है. कोलकाता के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 177 रन बनाए और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को 178 रनों का टारगेट दिया. कोलकाता ने इस लक्ष्य को शुभमान गिल (57) और दिनेश कार्तिक (45) की बेहतरीन पारियों की बदौलत 17.4 ओवरों में चार विकेट पर 180 रन बनाकर हासिल कर लिया.
कोलकाता के लिए युवा बल्लेबाज शुभमान गिल ने 36 गेंदों में छह चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 57 रनों की पारी खेली. कप्तान दिनेश कार्तिक ने 18 गेंदों में सात चौके और एक छक्के की सहायता से नाबाद 45 रन बनाए. सुनील नरेन ने भी 20 गेंदों में 32 रन बनाए जिसमें चार चौके और दो छक्के लगाए. इस हार से सुपरकिंग्स की टीम नौ मैचों में 12 अंक के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गई है. केकेआर के नौ मैचों में पांच जीत से 10 अंक हो गए हैं और टीम तीसरे स्थान पर पहुंच गई है.
अंडर 19 वर्ल्ड कप स्टार शुभमान गिल की 36 गेंद में दो छक्कों और छह चौकों की मदद से नाबाद 57 रन की पारी की बदौलत कोलकाता ने 17.4 ओवर में चार विकेट पर 180 रन बनाकर जीत दर्ज की. उन्होंने कप्तान दिनेश कार्तिक (18 गेंद में नाबाद 45, सात चौके, एक छक्का) के साथ पांचवें विकेट के लिए छह ओवर में 83 रन की अटूट साझेदारी भी की. सुनील नारायण ने 32 रन का योगदान दिया.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours