'गेम ऑफ थ्रोन्स' के जेमी लेनिस्टर यानी निकोलाज कान्स में ऐश्वर्या राय बच्चन की खूबसूरती को देखकर दंग रह गए. रविवार को निकोलाज को रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या के साथ देखा गया था.
जब उन्हें बताया कि ऐश्वर्या ने कान्स में 17वीं बार वॉक किया तो उन्होंने कहा- 17 साल! वॉव! वो बहुत स्टनिंग हैं. वो ग्लोबल अंबैसडर हैं.
निकोलाज पिछले 9 साल से 'गेम ऑफ थ्रोन्स' का हिस्सा हैं. उनसे पूछा गया कि उनका शो वापस कब आएगा तो उन्होंने कहा- 'अगले साल, 2019. गेम ऑफ थ्रोन्स अगले साल खत्म हो जाएगा और निकोलाज इस शो से बहुत जुड़े हुए हैं.'
उन्होंने अपने फेवरेट सीरीज के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा, मैंने 'ब्रेकिंग बैड' देखी है, यह बहुत अच्छी है. मुझे 'द वेस्ट विंग' (अमेरिकन सीरियल पॉलिटिकल ड्रामा) भी पसंद है. 'बैरी' (अमेरिकन कॉमेडी सीरीज) भी बहुत अच्छी है.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours