कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी को शुभकमानाएं दीं. उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह के दौरान विपक्षी दलों के नेताओं से मिलना एवं उनके साथ मंच साझा करना सुखद रहा. कुमारस्वामी और जी परमेश्वर के शपथ ग्रहण करने के बाद राहुल ने ट्वीट किया, ‘‘ एचडी कुमारस्वामी और जी परमेवर ने आज मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के तौर पर नयी पारी शुरू करने की शुभकामनाएं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘देश भर के विपक्षी दलों के नेताओं से मिलना और उनके साथ मंच साझा करना सुखद रहा.’’ कुमारस्वामी को जद (एस)-कांग्रेस गठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री के तौर बुधवार को शपथ दिलाई गई. उनके साथ परमेश्वर ने भी शपथ ली जो कांग्रेस कोटे से इस गठबंधन सरकार में उपमुख्यमंत्री हैं. शपथ ग्रहण समारोह में कई राष्ट्रीय और क्षेत्रीय नेता पहुंचे. इसे अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में राजग से मुकाबला करने के लिये व्यापक मोर्चा बनने के संकेत के तौर देखा जा रहा है.
गुरूवार को विधानसभा में बहुमत साबित करने के बाद कैबिनेट विस्तार किया जाएगा. कुमारस्वामी के कैबिनेट में कांग्रेस से 22 मंत्रियों को जगह मिलेगी, जबकि जेडीएस से 13 मंत्री होंगे. कांग्रेस के ही केआर रमेश कुमार को स्पीकर बनाया गया है, जबकि डिप्टी स्पीकर जेडीएस से होगा. केआर रमेश कुमार गुरुवार को विधानसभा में कुमारस्वामी का फ्लोर टेस्ट लेंगे
Post A Comment:
0 comments so far,add yours