प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को जम्मू की यात्रा पर जाएंगे. उनकी यात्रा को देखते हुए शहर में सुरक्षा के बहुस्तरीय इंतजाम किए गए हैं.

जम्मू की यात्रा के दौरान पीएम मोदी शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के छठे दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे, रिंग रोड की आधारशिला रखेंगे और वैष्णोदेवी मंदिर के लिए वैकल्पिक लिंक रोड तारकोट मार्ग का उदघाटन करेंगे. इसके अलावा वे पनबिजली परियोजना का भी उद्घाटन करेंगे.

जम्मू क्षेत्र के आईजीपी एसडी सिंह जमवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सुरक्षा के लिए बहुस्तरीय इंतजाम किए गए हैं.




यह पूछे जाने पर कि अंतरराष्ट्रीय सीमा से कठुआ जिले में पांच संदिग्ध आतंकवादियों की घुसपैठ की खबरों से क्या कोई सुरक्षा चिंता है, उन्होंने कहा कि यह एक चिंता का विषय है और वे लोग समूचे इलाके में तलाशी अभियान चला रहे हैं और इससे निपट लेंगे. उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों को जम्मू में अलर्ट पर रखा गया है और कई प्रवेश एवं निकास द्वारों पर जांच की जा रही है.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours