दिवंगत भारतीय अभिनेत्री श्रीदेवी को कान्स फिल्म फेस्टिवल 2018 में सम्मानित किया जाएगा. उन्हें टाइटन रीगनॉल्ड एफ. लुइस फिल्म सम्मान दिया जाएगा.
ये सम्मान समारोह 16 मई को सुबह आयोजित होगा. इसे श्रीदेवी के पति बोनी कपूर ग्रहण करेंगे. बताया गया है कि बोनी अपनी बेटी जाह्नवी और खुशी के साथ कान्स जाएंगे. कार्यक्रम के दौरान 'रीगनॉल्ड एफ. लूइस एंड द मेकिंग ऑफ अ बिलियन डॉलर एम्पायर' नाम की डॉक्युुमेंट्री का प्रदर्शन भी किया जाएगा.
रीगनॉल्ड एफ. लूइस 1980 के दशक में सबसे अमीर अफ्रीकन अमेरिकन थे. जनवरी 1993 में उनका निधन हो गया था.
पिछले दिनों श्रीदेवी को फिल्म मॉम के लिए मरणोपरांत बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड दिया गया था. इसे बोनी कपूर ने अपनी बेटियों के साथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से ग्रहण किया था.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours