दिल्ली की रोहिणी कोर्ट के आदेश पर आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष के खिलाफ बेगमपुर थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. आशुतोष के खिलाफ आईपीसी की धारा 291 और 292 के तहत मामला दर्ज किया गया है. आशुतोष पर आरोप है कि उन्होंने ब्लॉग में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पंडित जवाहर लाल नेहरू के खिलाफ भड़काऊ बातें लिखी थीं. आशुतोष ने दोनों के चरित्र पर उंगली उठाई थी साथ ही अपने मंत्री का बचाव किया था.
बता दें कि अश्लील सीडी कांड में फंसे दिल्ली सरकार के पूर्व महिला एवं बाल कल्याण मंत्री संदीप कुमार के बचाव में आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता आशुतोष सामने आए थे. पार्टी के मुखिया और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के फैसले से एकदम उलट जाते हुए आशुतोष ने संदीप कुमार का बचाव करते हुए कहा था कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया.
आशुतोष इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पंडित जवाहर लाल नेहरू और पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और और जॉर्ज फर्नांडिस के बारे में कहा था कि इनके भी सामाजिक और नैतिक दायरे से बाहर जाकर दूसरी महिलाओं से रिश्ते रहे हैं.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours