कर्नाटक में बीएस येद्दियुरप्पा द्वारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के दौरान राहुल गांधी ने ट्वीट करके निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एक तरफ बीजेपी 'खोखली जीत' का जश्न मनाएगी और दूसरी तरफ भारत 'लोकतंत्र की हार' का शोक मनाएगा. वहीं कांग्रेस पार्टी के कई कद्दावर नेताओं ने राज्यपाल द्वारा बीजेपी को पार्टी बनाने का न्योता देने को प्रजातंत्र की हत्या कहा था.
अब एक ट्वीट के जरिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने राहुल गांधी और उनकी पार्टी के नेताओं को करारा जवाब दिया है. शाह ने लिखा, "प्रजातंत्र की हत्या तो तब ही हो गई थी, जब बेसब्र कांग्रेस ने मौकापरस्त बनते हुए जेडीएस की ओर गठबंधन का हाथ बढ़ा दिया था. ये उन्होंने कर्नाटक के लोगों की भलाई के लिए नहीं बल्कि राजनैतिक फायदे के लिए किया."
अब एक ट्वीट के जरिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने राहुल गांधी और उनकी पार्टी के नेताओं को करारा जवाब दिया है. शाह ने लिखा, "प्रजातंत्र की हत्या तो तब ही हो गई थी, जब बेसब्र कांग्रेस ने मौकापरस्त बनते हुए जेडीएस की ओर गठबंधन का हाथ बढ़ा दिया था. ये उन्होंने कर्नाटक के लोगों की भलाई के लिए नहीं बल्कि राजनैतिक फायदे के लिए किया."
Post A Comment:
0 comments so far,add yours