दिल्ली पुलिस ने शहर के जैतपुर इलाके में रहने वाले एक पिता को अपने बेटे के कत्ल के आरोप में गिरफ्तार किया है. पिता पर आरोप है कि मोमोज़ खाने की जिद करने अपने छह साल के बेटे को उसने नहर में फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने रविवार को उस बच्चे का शव आगरा कैनाल से बरामद किया.
दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के डीसीपी चिन्मय बिस्वाल ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि 26 मई की सुबह करीब 10 बजे दिल्ली पुलिस को 100 नंबर पर जानकारी मिली थी कि एक आदमी ने एक छोटे बच्चे को नहर में फेंक दिया है. पुलिस ने मौके पर पहुच कर जांच पड़ताल शुरू की, तो पता चला कि मदनपुर खादर में रहने वाले 31 साल के संजय अल्वी शराब के नशे में था. वह अपने बेटे अयान के साथ खादर पुलिया पर आया था, जहां उसका बेटा मोमोज़ खाने की जिद करने लगा, तो गुस्से में उसने अपने बच्चे को आगरा कैनाल में फेंक दिया.
उन्होंने इसे देख वहां राहगीरों ने संजय को वहीं पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की. गोताखोरों की मदद से 27 मई की दोपहर बच्चे के शव को आगरा कैनाल से बरामद कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक संजय ई रिक्शा चलाता है, 2004 में ही उसकी शादी हुई थी। लेकिन शराब की उसकी लत से परेशान होकर 2012 में उसकी पत्नी उसे छोड़ कर चली गई थी. संजय के कुल 3 बच्चे थे, फ़िलहाल आरोपी पिता जेल भेज दिया गया है.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours