जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के ‘जम्मू-कश्मीर को हत्याओं के दौर से बाहर निकालने के लिए राजनेता वाला कौशल दिखाने’’ के बयान के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने कहा कि मुख्यमंत्री को इस 'नापाक और अवसरवादी गठबंधन' से तत्काल अलग हो जाना चाहिये.
चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, 'मैं जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री के इस ख्याल से सहमत हूं कि जम्मू-कश्मीर को हत्याओं के इस दौर से बाहर निकालने के लिए राजनेता वाले नेतृत्व की जरूरत है. दुखद है कि उन्हें ये बात नजर नहीं आती कि उनकी गठबंधन वाली बीजेपी सरकार ही इस समस्या की अहम वजह है.'
उन्होंने कहा, 'महबूबा मुफ्ती को बीजेपी के साथ अपनी पार्टी का नापाक और अवसरवादी गठबंधन तोड़ना चाहिए और अपने पिता, मुफ़्ती मोहम्मद सईद की सोच की तरफ वापस लौटना चाहिए.'
पूर्व गृह मंत्री ने कहा, 'पीडीपी-बीजेपी गठबंधन कश्मीर घाटी के लोगों को सबसे ज्यादा उकसाने वाली बात है. चिदंबरम ने यह भी आरोप लगाया, 'जम्मू-कश्मीर मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार के ताकत के इस्तेमाल और सैन्यवादी रुख की वजह से ही जम्मू-कश्मीर में मौजूदा हालात भयानक हो गये हैं'
गौरतलब है कि महबूबा ने कल राष्ट्रीय नेतृत्व से कहा था कि वो जम्मू-कश्मीर को 'हत्याओं के दौर' से बाहर निकालने के लिए राजनेता वाला कौशल दिखाएं. उन्होंने कहा था कि राज्य को इस मुश्किल दौर से बाहर निकालने में सिविल सोसायटी की भी अहम भूमिका हो सकती है.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours