पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश और एनसीआर में तेज आंधी के साथ बारिश होने के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 62 तक जा पहुंची है. अकेले उत्तर प्रदेश में ही आंधी के कारण 39 लोगों की मौत हो गई, जबकि पश्चिम बंगाल में आंधी के कारण चार बच्चों समेत कम से कम 12 लोग मारे गए. आंध्र प्रदेश में नौ और दिल्ली में दो लोगों के मरने की खबर है. दिल्ली समेत उत्तर भारत में कई जगहों पर आई भीषण आंधी के चलते बड़ी संख्या में पेड़ गिर गए, जिससे कई घंटों तक रोड, रेल और हवाई यातायात ठप हो गया.
उत्तर प्रदेश के रिलीफ कमिश्नर संजय कुमार ने राज्य में आंधी के कारण 39 लोगों की मौत की पुष्टि करते हुए कहा, 'आंधी के कारण 39 लोग मारे गए और 53 घायल हुए हैं. हमने सभी पीड़ितों को अगले 24 घंटे में मुआवजा पहुंचाने का आदेश दिया हैं.'
न्यूज एजेंसी ANI ने बुलंदशहर में दिल्ली-कानुपर हाईवे की कुछ तस्वीरें जारी की हैं, जिनमें कई गाड़ियां पलटी हुई दिख रही हैं. एजेंसी ने बताया कि आंधी की रफ्तार इतनी तेज थी, जिससे हाईवे से गुजर रहे ट्रक और कारें पलट गईं.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours