पाकिस्तानी जेल में बंद कुलभूषण जाधव केस को लेकर भारत ने कहा है कि इस मामले में आगे के कदम के बारे में अंतरराष्ट्रीय अदालत (आईसीजे) फैसला करेगी. भारत ने पिछले साल सितंबर में जाधव मामले में आईसीजे के समक्ष अपना लिखित पक्ष रखा था.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि दोनों पक्षों की तरफ से दलीलें पेश की गई हैं. आगे के कदम के बारे में आईसीजे फैसला करेगी.
भारत ने पिछले साल आठ मई को आईसीजे का रुख किया था और जाधव को मौत की सजा सुनाए जाने को चुनौती दी थी जिसके बाद आईसीजे ने मौत की सजा निलंबित कर दी थी. इस मामले में आखिरी फैसला आना अभी बाकी है.
गौरतलब है कि पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने जाधव पर पाकिस्तान में जासूसी करने और आतंकी गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप लगाकर पिछले साल फांसी की सजा सुनाई थी जिसको लेकर भारत ने अंतरराष्ट्रीय अदालत में गुहार लगाई थी।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours