दिल्ली I 2019 के लोकसभा चुनाव और इसी साल कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सरकार के खिलाफ माहौल तैयार करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. सोमवार सुबह 10:30 बजे राहुल गांधी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 'सेव द कांस्टीट्यूशन' (संविधान बचाओ) नाम से एक अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं. वहीं, कांग्रेस ने कपिल सिब्बल ने ऐलान किया है कि वो आज से सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई दीपक मिश्रा के सामने नहीं पेश होंगे.
सीजेआई के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने वाले कांग्रेस नेताओं में कपिल सिब्बल भी शामिल हैं. वहीं, यूपी के कासगंज में गणतंत्र दिवस पर हुए हिंसा के मामले में एसआईटी आज कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करने जा रही है. चार्जशीट में 18 लोगों को आरोपी बनाया गया है.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours