अभिनेत्री कंगना रानौत मानना है कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वालों का समय बहुत ज्यादा बर्बाद होता है और इसलिए वो सोशल मीडिया से दूर रहती हैं. कंगना ने कहा, 'मैं सोशल मीडिया पर कई वजहों से सक्रिय नहीं हूं. इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि इसमें बहुत समय बर्बाद होता है. लोग मुझे सोशल मीडिया पर अकाउंट खोलने की सलाह देते हैं. लेकिन मैं मना कर देती हूं.'

कंगना ने आगे कहा, 'मेरे एजेंट्स कहते हैं कि आप सोशल मीडिया पर एक अकाउंट खोल लें. चाहें कोई पोस्ट न करें. पोस्ट हम अपडेट कर देंगे. लेकिन मुझे ये सही नहीं लगता. मैंने अपनी जिंदगी में कोई काम ऐसा नहीं किया, जिसमें मैं शामिल नहीं रही हूं. मैं अपने प्रशंसकों के साथ धोखा नहीं कर सकती. मुझे लगता है कि मैं ऐसा करके लाखों लोगों की नकल करूंगी. ऐसे रिश्ते नकली होते हैं.'

वैसे कंगना भले ही सोशल मीडिया पर एक्टिव न हों पर उनकी बहन और मैनेजर रंगोली चंदेल अक्सर उनके बारे में पोस्ट और तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. रंगोली ये पोस्ट अपने अकाउंट से करती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने बेटे पृथ्वी के साथ कंगना रानौत की तस्वीर शेयर की थी.




बता दें कि इन दिनों कंगना रानौत 'मणिकर्णिका' की शूटिंग कर रही हैं. इसके अलावा वह फिल्म 'मेंटल है क्या' में भी नजर आएंगी.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours