चाणक्यपुरी I दिल्ली के चाणक्यपुरी में एक स्कूली बस ने दो बच्चों को रौंद दिया. इस हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई जबकि दूसरा बच्चा जिंदगी और मौत से लड़ रहा है. यह हादसा तब हुआ जब ब्रिटिश स्कूल की एक बस का ड्राइवर बस को दीवार से सटाकर बस को पार्क करने की कोशिश कर रहा था. बस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है.
जानकारी के अनुसार ब्रिटिश स्कूल की बस ने शनिवार को दो मासूम बच्चों को रौंद दिया. इस हादसे में राहुल नाम के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि जगदीश की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायल बच्चे को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जाता है कि हादसा उस समय हुआ जब ड्राइवर बस को पार्क कर रहा था. दोनों बच्चे पास की ही झुग्गी के बताए जा रहे हैं.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours