दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस ने जन आक्रोश रैली की. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर बरसे. उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी आज देश में बढ़ रही नफरत, बेरोजगारी और हिंसा पर चुप हैं. राहुल के निशाने पर नोटबंदी, नीरव मोदी, राफेल डील जैसे मुद्दे रहे तो उन्होने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कर्नाटक चुनाव में बीजेपी नेता बीएस येदियुप्पा पर हमला बोला.
वैसे ये सारी बातें कमोबेश राहुल के हर भाषण में कहीं न कहीं होती हैं. उनका मुख्य उद्देश्य इन मुद्दों को लेकर सीधे पीएम मोदी के बरक्स खुद को रखने की होती है, क्योंकि कांग्रेस की कोशिश है कि यूपीए 3 के राहुल सर्वमान्य नेता बन सकें. तभी कांग्रेस चाहती है कि साल 2019 का लोकसभा चुनाव मोदी बनाम राहुल ही रखा जाए, ताकि बाकी घटक दल और क्षेत्रीय नेताओं को महागठबंधन के नेतृत्व से दूर भी रखा जा सके.
इस बार भी यही हुआ. कांग्रेस ने यूपीए 3 में राहुल के नेतृत्व की राह तैयार करने के मकसद से जनाक्रोश रैली के जरिए दो जगह संदेश भेजने की कोशिश की. पहला संकेत सहयोगी और बीजेपी-संघ विरोधी दलों को सलमान खुर्शीद के जरिए दिया गया.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours