अभिनेता से नेता बने कमल हासन ने रविवार को मंजूर किए गए अध्यादेश में बदलाव पर हैरानी जताई. सिर्फ 12 साल से कम उम्र की बच्चियों से बलात्कार के मामलों में मौत की सजा का प्रावधान किए जाने पर उन्होंने कहा कि 14, 15 और 16 साल की लड़कियां क्या बच्ची नहीं हैं. हासन ने यह भी कहा कि परिवारों को अपने लड़कों को जिम्मेदार बनाना चाहिए.
मक्कल निधि मैअम (एमएनएम) प्रमुख हासन ने यूट्यूब के जरिए अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित करते हुए यह कहा.
गौरतलब है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रविवार को क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंड आर्डिनेंस को मंजूरी देकर 12 साल से कम उम्र की बच्चियों से बलात्कार के दोषियों को मौत की सजा के साथ कड़ी सजा के प्रावधान का रास्ता साफ़ कर दिया है.
हासन ने एक सवाल के जवाब में कहा , 'आप तय करेंगे कि मुझे क्या होना चाहिए ... मुख्यमंत्री या विपक्षी नेता.'
जाति प्रथा के खात्मे पर उन्होंने कहा कि यह एक रोग है और इसको ख़त्म होना चाहिए. जाति आधारित भेदभाव गरीबी का एक कारण है. जाति का फौरन खात्मा नहीं हो सकता. उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर इसमें बदलाव की अपील की.
हासन ने ग्राम स्वराज को एक संभावना बताते हुए कहा कि उनकी पार्टी एक गांव को पहले ही गोद ले चुकी है तथा और भी गांवों को गोद लेगी.
Of course, with the most important authorized online recreation selection in the united states, it’s not shocking that Golden Nugget has variety of the} finest video poker you’ll discover. If you make errors, and most gamers do, the return to the on line casino might be 코인카지노 greater. If you play a number of} different kinds of machines it becomes more and more harder to recollect the correct play to make and you will make errors. Each video poker machine has its own specific strategy and what works finest on a Jacks or Better machine is certainly a lot different from what works finest on a Deuces Wild machine. Yet, in Las Vegas you’ll see lots of individuals enjoying in} an 8/5 when a 9/6 can often be found in the same on line casino.
ReplyDelete