देहरादून में बडकोट के नगांणगावं- कुर्सिल मोटर मार्ग में नगांण गावं के पास शनिवार शाम बजे एक सवारी वाहन दुघर्टनाग्रस्त होकर खाई में जा गिरा. इस वाहन में 12 लोग सवार थे जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक हादसे में एक महिला और पुरुष की मौत हो गई जो कुर्सिल गावं के ही रहने वाले थे. सवारी वाहन बडकोट से कुर्सिल गावं की ओर जा रहा था. हादसे की सूचना मिलने पर एंबुलेंस की मदद से घायलों को बडकोट के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. वहीं हादसे में गंभीर रूप से तीन घायलों को देहरादून के लिए रेफर कर दिया गया है.
पीड़ितों के मुताबिक बडकोट से कुर्सिल गावं जा रहे वाहन का अचानक पिक उप टूट गया जिसके कारण वह करीब 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. बडकोट थानाध्यक्ष रवि प्रसाद कवी ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल भिजवाया गया.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours