नई दिल्ली । दिल्ली मेट्रो के यात्रियों की सुविधा और सहूलियत के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो रेल निगम (Delhi Metro Rail Corporation) लगातार काम करता रहा है। इस कड़ी में यात्रियों को राहत देते हुए जहां एक ओर DMRC अपने मेट्रो स्टेशनोें पर 400 से अधिक गेट खोल दिए हैं, वहीं, पिंक लाइन के त्रिलोकपुरी-मयूर विहार पाकेट एक कारिडोर पर मेट्रो का परिचालन अब सामान्य हो गया है।
गौरतलब है कि पिछले तकरीबन ढाई माह पहले इस कारिडोर पर परिचालन शुरू होने पर मेट्रो पूरी रफ्तार नहीं भर पा रही थी, क्योंकि इस कारिडोर का सिग्नल सिस्टम पिंक लाइन शिव विहार-त्रिलोकपुरी व मयूर विहार पाकेट एक-मजलिस पार्क कारिडोर के सिग्नल सिस्टम से नहीं जुड़ पाया था। इस वजह से छह अगस्त को त्रिलोकपुरी-मयूर विहार पाकेट एक कारिडोर पर परिचालन शुरू होने पर मेट्रो महज 25 किलोमीटर प्रति घंटे की धीमी रफ्तार से चल पा रही थी।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours