22 अक्टूबर। बेंगलुरु से दिल्ली आ रही फ्लाइट इंदौर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई है। बताया जा रहा है कि विमान में यात्री की तबीयत बिगड़ने के बाद मेडिकल इमरजेंसी घोषित कर फ्लाइट को आनन-फानन में इंदौर एयरपोर्ट पर उतारा गया। इस बीच रनवे के करीब पहले से ही एक एंबुलेंस को तैनात कर दिया गया था, लेकिन अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने यात्री को मृत घोषित कर दिया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बेंगलुरु से दिल्ली आ रही विस्तारा एयरलाइंस के विमान यूके-818 में सफर कर रहे यात्री की तबीयत अचानक खराब हो गई। यात्री की पहचान मनोज अग्रवाल के रूप में हुई है, उन्हें सांस लेने में परेशानी नहीं हो रही थी। इसकी जानकारी उन्होंने फ्लाइट के स्टाफ को दी। पायलट ने इसकी सूचना इंदौर के देवी अहिल्याबाई एयरपोर्ट को दी और विवार की इमरजेंसी लैंडिंग कराई।





 

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours