नई दिल्ली। मोदी सरकार के 3 कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन को आज, यानी 26 अक्टूबर को 11 महीने पूरे हो रहे हैं। इन कानूनों के मुद्दे पर किसान संगठनों की सरकार से अब तक 11 दौर की बात-चीत हो चुकी है, जो बेनतीजा रही है। कानूनों को रद्द करने की किसान आंदोलनकारियों की मांग जस की तस है। इस कड़ी में आज संयुक्त किसान मोर्चे की अगुवाई में आंदोलनकारी देशभर में लखीमपुर हिंसा के आरोपी के पिता और गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र उर्फ टेनी की बर्खास्तगी को लेकर प्रदर्शन करेंगे। दिल्ली बॉर्डर पर सभाएं होंगी। किसान मोर्चे की ओर से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नाम एक ज्ञापन भेजा जाएगा।
संयुक्त किसान मोर्चे का आवाह्न
गौरतलब हो कि, किसान आंदोलनकारी गाजीपुर समेत दिल्ली के चार बॉर्डरों पर धरना दे रहे हैं। धरना-प्रदर्शनों को 11 महीने पूरे होने पर संयुक्त किसान मोर्चे ने बयान जारी कर कहा है कि, आज का देशव्यापी-प्रदर्शन मुख्य रूप से लखीमपुर खीरी घटना के संबंध में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी की गिरफ्तारी और बर्खास्तगी की मांग करने के लिए है। गाजीपुर बॉर्डर पर मौजूद प्रदर्शनकारियों ने कहा कि, आज संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने देशव्यापी विरोध का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि, हमारी मंगलवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक तहसील और जिला मुख्यालयों पर विरोध-प्रदर्शन की योजना है।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours