दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीबीआई, एसीबी पर उन्हें फंसाने का प्रयास करने का आरोप लगाया है. केजरीवाल ने कहा सीबीआई और भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) की किसी भी फाइल को जांच करने के लिए मांग ले रहे हैं, ताकि किसी भी तरह से किसी भी मामले में उन्हें फंसा सकें. डीजेबी का प्रभार केजरीवाल के पास है.
केजरीवाल ने कई ट्वीट करते हुए घोषणा की कि वह सीबीआई और एसीबी ने जो फाइले मांगी हैं, उसकी लिस्ट सबके सामने रखेंगे और उनसे कहा कि या तो वे कारण बताएं या राजनीतिक प्रतिशोध के लिए दिल्लीवालों से माफी मांगें.
केजरीवाल ने पिछले साल सितम्बर में जल विभाग का प्रभार संभाला था. साल 2015 में मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार उन्होंने किसी विभाग का प्रभार लिया था. राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली जल बोर्ड के प्रमुख के‘सीबीआई और एसीबी ने डीजेबी की किसी भी फाइल को मांगना शुरू कर दिया है. कोई विशिष्ट जांच नहीं हो रही. चूंकि अब मैं इस विभाग का मंत्री हूं तो उनका प्रयास है कि मुझे किसी भी तरह से किसी भी मामले में फंसाएं.’जरीवाल हैं.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours