कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच . डी . कुमारस्वामी ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस ने उनके मुख्यमंत्री बनने पर जोर दिया. कुमारस्वामी ने कहा कि, उनके पिता और जेडी (एस) प्रमुख एच . डी . देवगौड़ा ने कहा था कि उनकी पार्टी के किसी नेता को यह पद मिलना चाहिए.
कुमारस्वामी ने कहा , ‘‘जब कांग्रेस नेताओं ने कहा कि वे मुझे मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं , उन्होंने (देवगौड़ा) ने कहा कि उसका (कुमारस्वामी) स्वास्थ्य ठीक नहीं है .... उसका दो बार इलाज हो चुका है ... आप अपने में से किसी को मुख्यमंत्री बनने दें.’’ कांग्रेस नेता इस पर तैयार नहीं हुए और उन पर मुख्यमंत्री बनने का दबाव बनाने लगे ‘‘या फिर मुझे पद देने को कहने लगे.’’
इससे पहले देवगौड़ा भी कह चुके हैं कि विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद उन्होंने कांग्रेस को समर्थन देने की पेशकश की थी , लेकिन उन्होंने कुमारस्वामी को मुख्यमंत्री बनाने पर जोर दिया. यह रेखांकित करते हुए कि श्रृंगेरी मठ के जगदगुरू शंकराचार्य ने हालिया यात्रा के दौरान उनसे भ्रष्टाचार मिटाने को कहा है , कुमारस्वामी ने कहा कि वह फिलहाल इसके तरीकों पर विचार कर रहे हैं.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours