पच्चीस साल एक युवती ने स्वयंभू बाबा और उसके चेलों पर उसके साथ बार - बार बलात्कार करने का आरोप लगाया है. दक्षिणी दिल्ली के फतेहपुर बेरी थाने में युवती ने कल दाती महाराज के खिलाफ शिकायत दी है.
युवती ने पुलिस को बताया कि वह करीब पिछले दस सालों से महाराज की अनुयायी थी. लेकिन महाराज और चेलों द्वारा बार - बार बलात्कार किये जाने के बाद वह अपने घर राजस्थान लौट गयी.
युवती ने आरोप लगाया है कि बाबा की एक अन्य महिला अनुयायी उसे महाराज के कमरे में जबरन भेजती थी. मना करने पर धमकाती थी कि वह सभी से कहेगी कि पीड़िता अन्य चेलों के साथ भी यौन संबंध बनाती है.
वह करीब दो साल पहले आश्रम से भाग गयी थी और लंबे समय से डिप्रेशन में थी. अवसाद से उबर कर उसने अपने माता - पिता को पूरी बात बताई और उनके साथ पुलिस को शिकायत दी है
Post A Comment:
0 comments so far,add yours