नई दिल्ली I अमेरिकी शो क्वांटिको में हिंदू आतंकवाद से जुड़े दृश्य पर प्रियंका चोपड़ा ने माफी मांगी है. बता दें, इससे पहले शो के निर्माताओं ने भी माफी मांगी थी. प्रियंका ने इस मुद्दे पर रविवार को ट्वीट किया, 'क्वांटिको के इस विवादित एपिसोड से कई लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है. इसके लिए वो दुखी हैं और माफी चाहती हैं. उनका मकसद कभी भी किसी की भी भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था.'
प्रियंका ने ये भी लिखा, 'उन्हें भारतीय होने पर गर्व है और कभी नहीं बदलेगा.' बता दें, क्वांटिको के तीसरे सीजन 'द ब्लड ऑफ़ रोमियो' में दिखाए गए इस सीन का सोशल मीडिया पर खूब विरोध हुआ. इसमें प्रियंका चोपड़ा को निशाने पर लिया जा रहा था. जिसके बाद क्वांटिको के निर्माताओं ने माफी मांगते हुए ये साफ किया कि इस सब में प्रियंका का कोई हाथ नहीं है.
प्रोड्यूसर्स ने जारी किए माफीनामे में कहा, 'एबीसी स्टूडियोज और एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर्स क्वांटिको के हालिया एपिसोड को आपत्तिजनक दिखाए जाने पर अपने दर्शकों से माफी मांगते हैं. ये एपिसोड इमोशन्स से भरा है. प्रियंका चोपड़ा ने इस शो को क्रिएट नहीं किया है. न ही शो की कास्टिंग या स्टोरीलाइन में उनका कोई हाथ है.'
प्रियंका के इस डायलॉग पर हुआ विवाद
क्वांटिको सीरिज में प्रियंका के जिस सीन पर विवाद हुआ है उसमें वो एक आतंकी की पहचान कर रही हैं. उस दौरान वो कहती हैं- 'इसने गले में रुद्राक्ष पहना है। ये पाकिस्तानी नहीं है. यह भारतीय राष्ट्रवादी है और पाकिस्तान के खिलाफ साजिश कर रहा है.'
Post A Comment:
0 comments so far,add yours