कर्नाटक में सरकार गठन को लेकर चल रहे घमासान के बीच कांग्रेस ने लौह अयस्क के अवैध खनन में अभियुक्त जनार्दन रेड्डी का एक ऑडियो क्लिप जारी किया है, जिसमें उन्हें एक कांग्रेस विधायक को बीजेपी में शामिल होने का लालच देते हुए सुना जा सकता है.
कांग्रेस का दावा है कि ऑडियो क्लिप में रेड्डी रायचूड़ ग्रामीण के कांग्रेसी विधायक बसनगौड़ा दद्दल से बात कर रहे हैं. इस क्लिप में शामिल शख्स को कहते हुए सुना जा सकता है- तुम पुरानी बातें भूल जाओ. आज आधी रात से तुम्हारे अच्छे दिन शुरू हो जाएंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष तुम से सीधे बात करेंगे. पढ़िए उनकी पूरी बातचीत-
जनार्दन रेड्डी- फ्री हो?
कांग्रेसी विधायक बसनगौड़ा दद्दल- हां, मैं फ्री हूं
रेड्डी- प्लीज पुरानी बातों को भूल जाओ, समझ लो कि खराब समय था. मेरा भरोसा करो कि आज रात से तुम्हारा समय बदल जाएगा. तुमसे सीधे हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बात करेंगे. हमें बताओ कि तुम्हें कौन सा पद चाहिए. हम आपस में बात कर सकते हैं और फिर बात आगे बढ़ेगी.
कांग्रेसी विधायक- नहीं सर, उन्होंने मेरा उस समय साथ दिया, जब मेरा खराब समय चल रहा था.
रेड्डी - मैं तुम्हें बता दूं कि बीएसआर के टाइम पर चीजें ठीक नहीं थीं. श्रीरामुलू ने पार्टी बना ली थी. इसमें कोई दोराय नहीं है कि इससे तुम सब लोगों का नुकसान हुआ. मैं तुमसे कह रहा हूं कि तुम सौ गुना से भी ज्यादा तरक्की करोगे. तब शिवन गौड़ा मेरे कहने पर मंत्री बने थे और आज उनकी स्थिति अच्छी-खासी है. ये सब मेरी वजह से हुआ. तुम्हारी किस्मत खराब है कि तुम्हारे बुरे समय में हम नहीं मिले. आज तुम मंत्री बन सकते हो. मैं तुम्हारी बड़े लोगों के साथ सीधे बात करा सकता हूं. वे अपने बातों से नहीं पलटते हैं. वे देश को चला रहे हैं. जितना भी तुमने कमाया है, उसका सौ गुना कमा सकते हो.
कांग्रेसी विधायक- सॉरी सर. उन्होंने आखिरी समय में मुझे लिया और टिकट दिया. मुझे ऐसे समय में उनके साथ धोखाधड़ी करना ठीक नहीं लग रहा है. मैं आपकी इज्जत करता हूं.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours