शेन वॉटसन के 57 गेंदों में नाबाद 117 रन जड़ते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को तीसरी बार आईपीएल का विजेता बना दिया. वॉटसन की बेहतरीन पारी की बदौलत चेन्नई ने IPL11 के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हरा उसके दूसरे खिताब जीतने के सपने को तोड़ दिया.
हैदराबाद के इस सीजन के प्रदर्शन को देखकर लग रहा था कि मुकाबला रोमांचक तो होगा ही, लेकिन 11 चौके और आठ छक्के मारने वाले वॉटसन ने इसे रोमांचक से ज्यादा मनोरंजक बना दिया. वॉटसन का यह इस सीजन में दूसरा शतक है. वह एक आईपीएल के एक सीजन में दो शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. साथ ही वह आईपीएल फाइनल में लक्ष्य का पीछा करते हुए शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स को तीसरी बार खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले शेन वॉटसन ने कहा है कि उनकी यह पारी विशेष है. हैदराबाद ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में चेन्नई के सामने 179 रनों का लक्ष्य रखा था. इस लक्ष्य को चेन्नई ने वाटसन के बेहतरीन शतक के दम पर 9 गेंदें शेष रहते दो विकेट खोकर हासिल कर लिया.
फाइनल मुकाबले में मैच के बाद 'मैन ऑफ द मैच' वॉटसन ने कहा, 'यह विशेष सीजन रहा है. पिछले सीजन के बाद मौका मिलना मेरे लिए अविश्वसनीय था. आज रात मेरे लिए सभी चीजें अच्छी रहीं. लेकिन इस बड़े मैच में यह पारी खेलना मेरे लिए विशेष रहा.'
IPL11: करिश्माई कप्तान एमएस धोनी ने बराबर किया रोहित शर्मा का यह रिकॉर्ड
हैदराबाद के भुवनेश्वर कुमार ने शुरुआत में वॉटसन को काफी परेशान किया. इस पर भुवनेश्वर की तारीफ करते हुए वॉटसन ने कहा, 'वो 10 गेंदों के बाद मेरी कोशिश लय हासिल करने की थी. भुवनेश्वर ने शानदार गेंदबाजी की. हमें पहले छह ओवरों में विकेट नहीं गंवाने थे. एक बार गेंद जब स्विंग नहीं हो रही थी तब हमारे लिए आसानी हो गई थी.'
वॉटसन का यह इस सीजन में दूसरा शतक था. वह आईपीएल फाइनल में लक्ष्य का पीछा करते हुए शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. साथ ही वह एक आईपीएल सीजन में दो शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज भी बन गए हैं.
आईपीएल फाइनल के 'मैन ऑफ द मैच'
2008 - यूसुफ पठान
2009 - अनिल कुंबले (टीम हार गई थी)
2010 - सुरेश रैना
2011 - मुरली विजय
2012 - मनविंदर बिस्ला
2013 - कीरोन पोलार्ड
2014 - मनीष पांडे
2015 - रोहित शर्मा
2016 - बेन कटिंग
2017 - क्रुणाल पंड्या
2018 - शेन वॉटसन
आईपीएलः प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट ( मोस्ट वेल्यूएबल प्लेयर)
2008 - शेन वॉटसन
2009 - एडम गिलक्रिस्ट
2010 - सचिन तेंदुलकर
2011 - क्रिस गेल
2012 - सुनील नरेन
2013 - शेन वॉटसन
2014 - ग्लेन मैक्सवेल
2015 - आंद्रे रसेल
2016 - विराट कोहली
2017 - बेन स्टोक्स
2018 - सुनील नरेन
आईपीएलः इमर्जिंग प्लेयर अवॉर्ड
2008 - श्रीवत्स गोस्वामी
2009 - रोहित शर्मा
2010 - सौरभ तिवारी
2011 - इकबाल अब्दुल्ला
2012 - मनदीप सिंह
2013 - संजू सैमसन
2014 - अक्षर पटेल
2015 - श्रेयस अय्यर
2016 - मुस्ताफिजुर रहमान
2017 - बासिल थंपी
2018 - ऋषभ पंत
Post A Comment:
0 comments so far,add yours