नई दिल्ली I सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच आईपीएल सीजन 11 का 42वां मुकाबला आज रात 8 बजे से दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला जाएगा. केन विलियमसन की टीम हैदराबाद ने अपने पिछले 10 मैचों में से आठ में जीत हासिल कर प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है. उसके पास 16 अंक हैं, वहीं दिल्ली 10 में से केवल तीन मैच जीतने में सफल रही है. हैदराबाद और दिल्ली का सामना अब तक 11 बार आईपीएल में हो चुका है और इसमें हैदराबाद ने सात मैच जीतते हुए बढ़त बना रखी है.
मैच की पूरी जानकारी
आईपीएल 2018: सनराइजर्स हैदराबाद vs दिल्ली डेयरडेविल्स - यह मैच कब खेला जाएगा?
यह मुकाबला गुरुवार (10 मई 2018) को खेला जाएगा. यह टूर्नामेंट का 42वां मैच होगा.
आईपीएल 2018: सनराइजर्स हैदराबाद vs दिल्ली डेयरडेविल्स - यह मैच कहां खेला जाएगा?
सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच यह मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला जाएगा.
आईपीएल 2018 : सनराइजर्स हैदराबाद vs दिल्ली डेयरडेविल्स - यह मैच किस समय शुरू होगा?
यह मुकाबला रात 8 बजे शुरू होगा. इससे पहले टॉस 7.30 बजे होगा.
कौन सा टीवी चैनल सनराइजर्स हैदराबाद vs दिल्ली डेयरडेविल्स मैच का लाइव प्रसारण करेगा?
सनराइजर्स हैदराबाद vs दिल्ली डेयरडेविल्स मैच की लाइव अंग्रेजी कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 1 और स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 1 एचडी पर उपलब्ध होगी. साथ ही यह स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी पर भी प्रसारित होगी.
ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?
सनराइजर्स हैदराबाद vs दिल्ली डेयरडेविल्स मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार और जियो टीवी पर उपलब्ध होगी.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours