किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स पर धमाकेदार जीत दर्ज की है. अपने दूसरे होम ग्राउंड इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मेजबान पंजाब ने राजस्थान को केएल राहुल के शानदार अर्धशतक के दम पर 6 विकेट से हरा दिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट गंवा कर 152 रन बनाए और किंग्स इलेवन पंजाब को जीत के लिए 153 रनों का टारगेट दिया. जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब ने 18.4 ओवर में 155 रन बनाकर मेहमान टीम को करारी शिकस्त दी है.
इस जीत से पंजाब की टीम 9 मैचों में छह जीत के साथ 12 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. रॉयल्स की 9 मैचों में यह छठी हार है और टीम छह अंक के साथ अंतिम पायदान पर चल रही है.
लोकेश राहुल के अर्धशतक की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने प्लेऑफ में जगह बनाने का अपना दावा मजबूत किया. राहुल ने 54 गेंद में तीन छक्कों और सात चौकों की मदद से नाबाद 84 रन की करियर बेस्ट पारी खेली.
राहुल ने करुण नायर (31) के साथ तीसरे विकेट के लिए 50 रन और मार्कस स्टोइनिस (16 गेंद में नाबाद 23, दो चौके, एक छक्का) के साथ पांचवें विकेट के लिए 68 रन की अटूट साझेदारी भी की.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम की शुरुआत खराब रही और टीम पावरप्ले में दो विकेट पर 34 रन ही बना सकी. ओपनिंग बल्लेबाज लोकेश राहुल ने कृष्णप्पा गौतम के ओवर में तीन चौके जड़े, लेकिन जोफ्रा आर्चर ने क्रिस गेल (08) को प्वाइंट पर सैमसन के हाथों कैच कराया.
बेन स्टोक्स के अगले ओवर में मयंक अग्रवाल (02) भी लांग लेग पर राहुल त्रिपाठी को कैच दे बैठे जिससे टीम का स्कोर दो विकेट पर 29 रन हो गया. राहुल और नायर ने इसके बाद आठवें ओवर में टीम का स्कोर 50 रन तक पहुंचाया. नायर ने श्रेयष गोपाल पर पारी का पहला छक्का जड़ा.
नायर ने डेब्यू कर रहे अनुरीत सिंह पर भी छक्का मारा, लेकिन इस तेज गेंदबाज के इसी ओवर में बोल्ड को गए. उन्होंने 23 गेंद का सामना करते हुए दो छक्के और दो चौके मारे.
गौतम ने इसके बाद अक्षर पटेल (04) को आउट करके पंजाब का स्कोर चार विकेट पर 87 रन किया. स्टोइनिस ने गोपाल पर छक्के और फिर जयदेव उनादकट पर चौके के साथ 15वें ओवर मे टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया.
पंजाब को जीत के लिए अंतिम पांच ओवर में 51 रन की दरकार थी. राहुल ने आर्चर पर अपर कट से छक्के के साथ 44 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. स्टोइनिस ने भी इस ओवर में चौका मारा.
राहुल ने उनादकट के पारी के 18वें ओवर में लगातार गेंदों पर छक्के और चौके के साथ गेंद और रन के बीच के अंतर को कम किया. राहुल ने अगले ओवर में आर्चार पर छक्का और फिर चौका जड़कर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया.
राजस्थान ने पंजाब को दिया 153 रनों का टारगेट
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट गंवा कर 152 रन बनाए और किंग्स इलेवन पंजाब को जीत के लिए 153 रनों का टारगेट दिया.
राजस्थान के लिए जोस बटलर ने 39 गेंदों पर सात चौकों की मदद से सर्वाधिक 51 और संजू सैमसन ने 23 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 28 रनों का योगदान दिया.
मुजीब उर रहमान और एंड्रयू टाय के बेहतरीन प्रदर्शन से किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को 152 रन पर रोक दिया. मुजीब ने चार ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि टाय ने 24 रन देकर दो विकेट चटकाए. बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल (21 रन पर एक विकेट) और ऑफ स्पिनर तथा कप्तान रविचंद्रन अश्विन (30 रन पर एक विकेट) ने भी प्रभावी गेंदबाजी की.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours