जयपुर I 'करो या मरो' के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने अपने घर में किंग्स इलेवन पंजाब को 15 रनों से मात दे दी. 159 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 143/7 रन ही बना पाई. पंजाब को अपने सलामी बल्लेबाज केएल राहुल से उम्मीदें थीं, लेकिन उनका प्रयास नाकाफी साबित हुआ. इस जीत के साथ ही राजस्थान की टीम 10 मैचों में 4 जीत के साथ निचले पायदान से छठे स्थान पर जा पहुंची है. पंजाब चौथे स्थान पर बरकरार है. मैन ऑफ द मैच राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर को दिया गया. बटलर ने 82 रनों की शानदार पारी खेली थी.
अकेले क्रीज पर जूझते रहे केएल राहुल
आखिरी ओवर में पंजाब को जीत के लिए 32 रनों की दरकार थी. लेकिन जयदेव उनादकट के इस ओवर में 16 रन बन पाए. केएल राहुल (95, 70 गेंदों में ) और एंड्र्यू टाय (1) नाबाद रहे. 127 के स्कोर पर मार्कस स्टोइनिस (11) को के. गौतम ने लपका. जयदेव उनादकट ने आखिरी ओवर में पंजाब को सातवां झटका दिया. इससे पहले अक्षर पटेल (9) रन आउट हुए. 81 रनों के स्कोर पर पंजाब का छठा विकेट गिरा. केएल राहुल ने 48 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की.
मनोज तिवारी (7) का विकेट बेन स्टोक्स ने लिया. कप्तान रहाणे ने वह कैच पकड़ा. पंजाब को 66 रनों पर पांचवां झटका लगा. अक्षदीप नाथ (9) भी ज्यादा देर टिक नहीं पाए. उन्हें ईश सोढ़ी ने के. गौतम के हाथों कैच कराया. पंजाब ने 45 रनों पर अपना चौथा विकेट खोया.
गौतम ने एक ही ओवर में गेल-अश्विन को लौटाया
किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से क्रिस गेल और केएल राहुल ने पारी शुरू की. लेकिन तीसरे ही ओवर में क्रिस गेल (1) का विकेट गिरा. उन्हें के. गौतम ने जोस बटलर के हाथों स्टंप कराया. इसी ओवर में उन्होंने तीसरे नंबर पर उतरे कप्तान आर. अश्विन (0) को बोल्ड कर दिया. 14 रन पर दो विकेट गिर गए. अगले ओवर की चौथी गेंद पर करुण नायर (3) को जोफरा आर्चर ने पवेलियन भेजा. जयदेव उनादकट ने कैच पकड़ा, 19 रन पर तीन विकेट हो गए.
किंग्स इलेवन पंजाब को मिला 159 का लक्ष्य
राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 159 रनों का लक्ष्य रखा. राजस्थान ने शुरुआत में कुछ तेजी दिखाई थी, लेकिन उनकी तेजी को पंजाब के गेंदबाजों ने थाम लिया. जोस बटलर की अर्धशतकीय पारी (82 रन) के अलावा कोई और बल्लेबाज अपना हाथ खोल नहीं पाया. पंजाब की ओर से एंड्रूय टाय ने 4 ओवरों में 34 रन देकर 4 विकेट चटकाए. मुजीब उर रहमान ने 21 रन देकर 2 सफलताएं पाईं.
आखिरी ओवर में टाय ने चटकाए 3 विकेट
राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवरों में 158/8 रन बनाए. मौजूदा आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बने स्टोक्स (14) ज्यादा कुछ नहीं कर पाए. आखिरी ओवर की पहली ही गेंद पर उन्हें एंड्र्यू टाय ने पवेलियन की राह दिखा दी. 152 रनों पर राजस्थान का छठा विकेट गिरा. तीसरी गेंद पर जोफरा आर्चर (0) भी लौट गए. मनोज तिवारी ने पारी का तीसरा कैच लपका. और आखिरी गेंद पर जयदेव उनादकट को करुण नायर ने लपका. ये दोनों विकेट क्रमशः 153 और 158 रनों के स्कोर पर गिरे.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours