मुंबई I बॉलीवुड की लीडिंग लेडी दीपिका पादुकोण ने कान्स के दूसरे दिन पर्पल रंग का पैंटसूट पहन सोशल मीडिया को एक बार फिर अपना दीवाना बना दिया है.
पूरे हफ्ते दीपिका का अलग-अलग लुक इंटरनेट पर छाया रहा. मेट गाला और कान्स के पहले दिन लुभाने के बाद, दीपिका ने एक बार फिर अपने नए लुक से सभी को चकित कर दिया है.
सुपरस्टार दीपिका इंटरनेशनल इवेंट्स में अपने स्टाइलिश और एलिगेंट आउटफिट के साथ अक्सर अपने प्रशंसकों और फॉलोअर्स का दिल जीतते आई हैं. सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विश्वभर में अपना जादू बिखेरने वालीं दीपिका का जादू इस साल भी कान्स फेस्टिवल में जारी रहा जहां दीपिका ने अपने स्टाइलिश लुक के साथ एक बार फिर फैस का मन मोह लिया.
प्रिंट, स्ट्राइप्स, कढ़ाई के बाद दीपिका ने दूसरे दिन के लिए एमओओ क्रिएशन की पर्पल ड्रेस और सुहानी पारेख की मिशो क्रिएशन से गोल्डन इयरिंग का चयन किया जो उनकी बॉस लेडी इमेज के साथ अच्छे से मेल खा रहा था.
बॉलीवुड की लीडिंग लेडी ने सोशल मीडिया पर अपनी उपस्थिति से हलचल पैदा कर दी है और हर बार वह अपने स्टाइलिश लुक के साथ फैंस का मनोरंजन करती आई हैं.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours