केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि यदि अलगाववादी वार्ता करने के लिए आगे आते हैं तो हुर्रियत कांफ्रेंस नेतृत्व के साथ बातचीत करने के लिए सरकार तैयार है. हालांकि , सिंह ने यह स्पष्ट कर दिया कि अभी तक हुर्रियत की ओर से इस बारे में कोई संकेत नहीं मिला है कि वह सरकार के साथ वार्ता के लिए तैयार है.
उन्होंने कहा , ‘‘ मैं पहले ही कह चुका हूं कि हम कश्मीर में सभी के साथ वार्ता के लिए तैयार हैं. यदि हुर्रियत आगे आता है तो हमें उनसे बात करने में कोई ऐतराज नहीं.’’ यह पूछे जाने पर कि क्या सरकार के साथ शांति वार्ता के लिए अलगाववादी नेतृत्व की ओर से कोई संकेत मिला है , सिंह ने कहा , ‘‘ अब तक कोई संकेत नहीं मिला है. ’’
गृहमंत्री ने कहा कि सरकार के विशेष प्रतिनिधि दिनेश्वर शर्मा जम्मू कश्मीर में विभिन्न तबके के लोगों से बातचीत कर रहे हैं. रमजान के दौरान जम्मू कश्मीर में एकतरफा संघर्ष विराम की सरकार की घोषणा के कुछ दिनों बाद सिंह की यह टिप्पणी आई है.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours