मुंबई, I माधुरी दीक्षित ने शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान तीनों के साथ फिल्में की हैं, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा अच्छा शाहरुख के साथ काम कर के लगा.
मराठी फिल्म 'बकेट लिस्ट' के प्रमोशन के दौरान माधुरी ने पिंकविला से बात करते हुए कहा- 'मैंने आमिर के साथ दो फिल्में की हैं. वो लवली को-स्टार हैं. सलमान भी, लेकिन मेरी शाहरुख के साथ अच्छी जमती है.'
माधुरी दीक्षित के साथ ये बॉलीवुड एक्टर भी करेंगे मराठी फिल्म में डेब्यू
उन्होंने शाहरुख की तारीफ करते हुए कहा- 'उनका सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत अच्छा है और वो जेंटलमैन हैं. वो हमेशा इसका ध्यान रखते हैं कि उनकी हीरोइनों का ख्याल रखा जाए. वो हमेशा ये देखते हैं कि आपकी कार उनके पहले जाए.'
आपको बता दें कि माधुरी ने शाहरुख के साथ 'अंजाम' (1994), 'कोयला' (1997), 'दिल तो पागल है' (1997), 'गज गामिनी' (2000), 'हम तुम्हारे हैं सनम' (2002) और 'देवदास' (2002) में काम किया है.
डेब्यू मराठी फिल्म में हार्ले चलाती दिखेंगी माधुरी दीक्षित, कीमत 9 लाख रुपये
वहीं आमिर के साथ उन्होंने 'दिल' (1990) और 'दीवाना मुझ सा नहीं' (1990) और सलमान के साथ 'साजन' (1991), 'दिल तेरा आशिक' (1993), 'हम आपके हैं कौन' (1994) और 'हम तुम्हारे हैं सनम' (2002) में काम किया है.
माधुरी फिल्म 'बकेट लिस्ट' से अपना मराठी डेब्यू कर रही हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours