कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक में कृषि के मामले में मोदी सरकार को 'F' ग्रेड दिया. उन्होंने ट्वीट करके कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने किसानों की कर्जमाफी के लिए 8500 करोड़ दिए लेकिन केंद्र ने एक भी रुपया नहीं दिया.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के कारण किसानों काफी नुकसान पहुंचा है. उन्होंने बीमा कंपनियों पर भारी मुनाफा कमाने का आरोप लगाया.

उन्होंने यह भी कहा कि यहां कोई एमएसपी (मिनिमम सपोर्ट प्राइस) नहीं है, जिसका वादा मोदी सरकार ने किसानों से किया था.



बता दें कि कर्नाटक में 12 मई को विधानसभा चुनाव हैं. कांग्रेस इस राज्य में अपनी सरकार बचाने में जुटी है, जबकि बीजेपी ने बीएस येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री पद के लिए उतारा है.

पंजाब के बाद कर्नाटक दूसरा बड़ा राज्य है, जहां कांग्रेस की सरकार है. इन राज्यों के अलावा पांडिचेरी और मिजोरम में भी कांग्रेस की सरकार है.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours