दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी को लेकर काफी समय से चर्चा चल रही है. बीते दिनों एक मीडिया रिपोर्ट में सामने आया कि इसी साल दोनों शादी करने वाले हैं. इन कयासों पर यकीन करने का एक और कारण सामने आया है इंस्टाग्राम की वजह से.
बीते दिनों रणवीर और दीपिका के परिवार आपस में मिले थे. साथ में ट्रिप भी की थीं. अब दीपिका पादुकोण की बहन अनीशा पादुकोण ने रणवीर सिंह को इंस्टाग्राम पर फॉलो करना शुरू कर दिया है और रणवीर ने भी उन्हें फॉलो बैक किया है. इससे फिर एक बार दोनों की शादी की अफवाहों पर यकीन करने की वजह सामने आ रही है.
जहां तक शादी की बात है, तो स्पॉटबाई की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों इस साल 19 नवंबर को शादी कर सकते हैं. ये शादी मुंबई में ही होगी. पहले ये शादी जुलाई में होने वाली थी, लेकिन फिर उनका वर्क शेड्यूल देखते हुए इसे नवंबर तक टाल दिया गया है.
जब रणवीर से शादी के बारे में पूछा गया था, तो उन्होंने कहा था, जब तक हम इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं करते, किसी भी बात पर यकीन नहीं किया जाना चाहिए.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours