बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा ने कर्नाटक चुनाव में कथित गड़बड़ियों की आशंका को लेकर चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी है. येदियुरप्पा का आरोप है कि कर्नाटक के विजयपुरा स्थित एक गांव में वीवीपैट मशीनों के बॉक्स खुली जगह पर मिले थे. मुख्य चुनाव आयुक्त ओम प्रकाश रावत को लिखी चिट्ठी में येदियुरप्पा ने कहा कि आयोग को इस मामले में गंभीर कार्यवाही करनी चाहिए.

उन्होंने लिखा, "यह घटना चुनाव आयोग के उन दावों को झूठा साबित करती हैं, जिसमें कर्नाटक में निष्पक्ष चुनाव होने की बात कही गई थी."

उन्होंने कहा कि वोटिंग से पहले भी बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने संबंधित अधिकारियों को इसे लेकर शिकायत की थी. पूर्व मुख्यमंत्री ने यह आरोप भी लगाया कि बिदर और कलबुर्गी जिले के कई हिस्सों में पुलिस अधिकारियों ने प्रतिद्वंदी उम्मीदवारों द्वारा वोटरों को शराब और पैसे बांटने में मदद की.

हालांकि, कर्नाटक राज्य के चुनाव अधिकारी संजीव कुमार ने कहा कि रविवार को मनागुली गांव में मिले वीवीपैट बॉक्स चुनाव आयोग के नहीं हैं.


Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours