रेडियो जॉकी तान्या खन्ना की सड़क हादसे में मौत हो गई. तान्या अपनी वर्ना कार से कहीं जा रही थीं जिस समय यह हादसा हुआ. घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल तान्या को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के अनुसार रेडिया जॉकी तान्या खन्ना बुधवार को अपनी कार से कहीं जा रही थीं. अभी वह नोएडा के सेक्टर-94 के पास पहुंची ही थीं कि नाले के पास उनका अपनी गाड़ी से नियंत्रण गया और उनकी कार नाले में जा गिरी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को नाले से निकाला और तान्या तो तुरंत निकट के अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours