कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी तेजी से जीत की ओर बढ़ रही है और सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी की हार नजर आने लगी है. चुनावी रुझानों के मद्देनजर एक बार फिर से राहुल गांधी ट्विटर पर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं. उनको लेकर तरह-तरह के जोक और मीम्स बनाए जा रहे हैं.
अगर बीजेपी कर्नाटक में सरकार बनाती है तो वह देश के 21 राज्यों में अपनी सरकार बना लेगी. वहीं कांग्रेस सिर्फ पंजाब और पडुचेरी तक ही सीमित रह जाएगी. यह अपने आप में कांग्रेस को चौंकाने वाला है. वहीं बीजेपी को उत्साहित करने वाला भी क्योंकि वह चुनाव दर चुनाव जीत दर्ज कर रही है.
इस तरह से 2019 आम चुनाव को लेकर भी उनका दावा मजबूत होता जा रहा है. बीजेपी की इस जीत के बीच किस तरह से राहुल गांधी का लोग मजाक उड़ा रहे हैं. आइए आपको बताते हैं:
एक ट्विटर यूज़र ने राहुल और मोदी की फोटो डालते हुए कैप्शन दिया है, "मिस्टर मोदी, मुझे कुछ अच्छा नहीं लग रहा."
दूसरे ट्विटर यूजर ने दो फिल्म अभिनेताओं की फोटो डालते हुए लिखा है, "पब्लिक का हर चुनाव में राहुल गांधी को जवाब"
Post A Comment:
0 comments so far,add yours