जोधपुर I नाबालिगों से यौन शोषण मामले के आरोपी आसाराम को दोषी करार दिया है. जोधपुर जेल में मामले की सुनवाई जारी है और कुछ ही देर में सजा सुनाई जा सकती है. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए जोधपुर में दो स्टेडियमों को अस्थायी जेल में तब्दील किया गया है. इसके अलावा गृह मंत्रालय ने भी प्रदेश सरकार को सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखने का आदेश दिया है. गुजरात, राजस्थान और हरियाणा में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं. बता दें कि इन तीनों राज्यों में आसाराम के हजारों समर्थक हैं. बीकानेर से मंगवाए ड्रोन के जरिए जोधपुर सेंट्रल जेल के बाहर निगरानी की जा रही है. पंचकूला की घटना से सबक लेते हुए राजस्थान पुलिस ने सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की है, जोधपुर में धारा 144 लागू है और शहर छावनी में तब्दील कर दिया गया है. सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने 378 लोगों को एहतियातन हिरासत में लिया है. राजस्थान पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 151 और धारा 107 के तहत इन लोगों को 28 अप्रैल तक के लिए इन लोगों को हिरासत में लिया है.
आसाराम को सितंबर 2013 में इंदौर के खंडवा रोड आश्रम से गिरफ्तार किया गया था. दूसरी तरफ आसाराम आश्रम की तरफ से एक प्रेस रिलीज जारी कर समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours