दिल्ली I हैदराबाद जा रहे एक व्यक्ति को अपने बैग में कथित तौर पर तीन कारतूस रखने को लेकर दिल्ली हवाईअड्डे पर गिरफ्तार कर लिया गया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि शुक्रवार की शाम इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ के एक अधिकारी ने स्कैन मशीन में एक व्यक्ति के बैग में कारतूस की तरह दिखने वाली वस्तु की पहचान की. बैग की जांच पर पता चला कि उसमें तीन कारतूस थे.
अधिकारी ने बताया कि उस व्यक्ति की पहचान ए ए चौधरी के रूप में हुई है. उनके साथ उनकी पत्नी भी थी. दोनों को विमान में प्रवेश की इजाजत नहीं दी गई और पुलिस के हवाले कर दिया गया क्योंकि कारतूस रखने का कोई भी वैध प्रमाण पत्र वह पेश नहीं कर पाए.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours