आईपीएल के पहले मैच में हारने के बाद विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बौंगलोर ने जोरदार वापसी करते हुए शुक्रवार को किंग्स इलेवन पंजाब को हरा दिया. मैच के दौरान अनुष्का शर्मा का मैदान में मौजूद रहना विराट की टीम के लिए लकी रहा और शुरुआती मुश्किलों के बाद बैंगलोर चार विकेट से जीत हासिल करने में कामयाब रही.

मैच के दौरान अनुष्का शर्मा अपने पति की टीम को चीयर करते हुए नजर आईं. इस दौरान 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर विराट ने एंड्रयू टाई का कैच पकड़ा तो अनुष्का के चेहरे पर खुशी देखने लायक थी.

हालांकि, स्टेडियम पर मौजूद होने के बावजूद दोनों एक-दूसरे से चाहकर भी नहीं मिल पा रहे थे. मैच खत्म होने के बाद विराट ड्रेसिंग रूम में तो अनुष्का उसके नजदीक बने स्पेशल बॉक्स में थीं. इस दौरान विराट ने अनुष्का को फोन किया और उन्हें अपने पास बुलाया.




स्टेडियम पर शोर होने की वजह से अनुष्का को विराट की आवाज सुनाई नहीं दे रही थी. इसके बाद विराट ने उन्हें इशारा किया कि वो पीछे के साइड से आकर उनके मिल सकती है.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours