पुलवामा के ताहाब गांव में सीआरपीएफ और आर्मी के संयुक्त कैंप पर आतंकी हमला हुआ. आतंकियों ने कैंप पर राइफल ग्रेनेड दागा. ग्रेनेड आर्मी कैंप के बाहर लगी कटीली बाड़ से टकराया और तेज विस्फोट हुआ. हालांकि अभी तक किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं मिली है. हमले के बाद आर्मी और सीआईएसएफ ने मोर्चा संभाल लिया है. इलाके में आतंकियों को ढूंढने की कवायद चल रही है.
पुलवामा में लगातार आतंकी हमलों की घटनाएं हो रही हैं. 11 अप्रैल को ही जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में पुलिस स्टेशन को आतंकियों ने अपना निशाना बनाया. आतंकियों ने पुलवामा में पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड से हमला कर दिया था. इस घटना में एक पुलिस जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल पुलिसकर्मी को निकट के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours