दिल्ली I दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल की भूख हड़ताल शनिवार को दूसरे दिन भी जारी रही. वह सरकार से महिलाओं के खिलाफ यौन अपराध पर लगाम लगाने के लिए ठोस कार्रवाई करने की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर हैं.
मालीवाल जम्मू-कश्मीर के कठुआ और उत्तर प्रदेश में बलात्कार की हालिया घटनाओं के मद्देनजर भूख हड़ताल पर हैं.
मालीवाल ने भूख हड़ताल शुरू करने से पहले कहा , 'प्रधानमंत्री ने एक दिन का उपवास रखा. हमें उम्मीद थी कि वह इस मुद्दे पर कुछ बोलेंगे और देशवासियों को हमारी बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आश्वासन देंगे. लेकिन प्रधानमंत्री और उनकी पूरी सरकार की चुप्पी बहुत ही निराशाजनक है.'
इन गंभीर घटनाओं पर पहली बार टिप्पणी करते हुए प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को कहा था कि ये घटनाएं देश के लिए शर्म की बात हैं. उन्होंने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और बेटियों को न्याय मिलेगा.
गौरतलब है कि कठुआ में बकरवाल समुदाय की आठ वर्षीय लड़की 10 जनवरी को अपने घर के पास से लापता हो गई थी और एक सप्ताह बाद उसी इलाके में उसका शव बरामद किया गया.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours