जम्मू-कश्मीर के शोपियां पुलिस स्टेशन पर एक बार फिर पुलिस स्टेशन पर आतंकियों ने हमला कर दिया. आतंकियों ने पुलिस स्टेशन पर कई राउंड गोलियां चलाईं और वहां से फरार हो गई. फायरिंग में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है. सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन जारी है.
जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर के शोपियां पुलिस स्टेशन पर एक बार फिर आतंकियों ने हमला कर दिया. आतंकियों ने कई राउंड गोलियां चलाई गईं हैं. आतंकी वारदात को अंजाम देने के बाद वहां से फरार हो गए. इस घटना में अभी तक किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं मिली है. बताया जाता है कि आतंकी अभी भी इलाके में ही छुपे हुए हैं. आतंकियों को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours