बंगलुरू I कर्नाटक को लेकर राहुल गांधी ने कांग्रेस का प्लान सामने रख दिया है. पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने मैंगलोर में पार्टी मैनिफेस्टो जारी किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह जनता से पूछकर बनाया गया मैनिफेस्टो है.
इस दौरान राहुल गांधी ने कहा, 'यह घोषणा-पत्र बंद कमरे से नहीं बनाया गया है, बल्कि सूबे के लोगों से पूछकर तैयार किया गया है. हमने जनता को ये नहीं कहा कि हम क्या करेंगे, हमने उनसे पूछा कि आप क्या चाहते हैं.'
इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा, 'पीएम मोदी अपने मन की बात करते हैं. लेकिन हमारे इस घोषणापत्र में कर्नाटक की जनता के मन की बात है.'
राहुल के कई कार्यक्रम
राहुल गांधी अपने दो दिवसीय कर्नाटक दौरे के पहले दिन आज पार्टी घोषणापत्र जारी करने के बाद कई और कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे. वह दक्षिण कन्नड़ जिले के बंतवाल में एक सुबह 11 बजे एक मीटिंग भी करेंगे.
मंदिर दर्शन भी करेंगे कांग्रेस अध्यक्ष
राहुल गांधी अपने कर्नाटक प्रवास के दौरान मंदिर और मठों का दौरा करना नहीं भूलते हैं. आज भी वह मंदिर दर्शन करेंगे. राहुल दोपहर 1 बजे के बाद दक्षिण कन्नड़ जिले के श्री धर्मस्थल मंजुनाथेश्वर के मंदिर जाएंगे.
मंदिर दर्शन के बाद राहुल कोडागु जिले में दोपहर करीब 3.30 बजे एक जनसभा करेंगे. इसके बाद वह मैसूर में शाम करीब 6 बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
12 मई को मतदान
बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में अब बहुत ही कम वक्त बचा है. जिसके मद्देनजर प्रमुख पार्टियां अपने अंतिम दांव खेल रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ही बीजेपी के सभी 224 उम्मीदवारों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जीत का मंत्र दिया. जिसके बाद वह खुद 1 मई से कर्नाटक में चुनाव प्रचार के लिए उतरने वाले हैं.
इस दौरान राहुल गांधी ने कहा, 'यह घोषणा-पत्र बंद कमरे से नहीं बनाया गया है, बल्कि सूबे के लोगों से पूछकर तैयार किया गया है. हमने जनता को ये नहीं कहा कि हम क्या करेंगे, हमने उनसे पूछा कि आप क्या चाहते हैं.'
इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा, 'पीएम मोदी अपने मन की बात करते हैं. लेकिन हमारे इस घोषणापत्र में कर्नाटक की जनता के मन की बात है.'
राहुल के कई कार्यक्रम
राहुल गांधी अपने दो दिवसीय कर्नाटक दौरे के पहले दिन आज पार्टी घोषणापत्र जारी करने के बाद कई और कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे. वह दक्षिण कन्नड़ जिले के बंतवाल में एक सुबह 11 बजे एक मीटिंग भी करेंगे.
मंदिर दर्शन भी करेंगे कांग्रेस अध्यक्ष
राहुल गांधी अपने कर्नाटक प्रवास के दौरान मंदिर और मठों का दौरा करना नहीं भूलते हैं. आज भी वह मंदिर दर्शन करेंगे. राहुल दोपहर 1 बजे के बाद दक्षिण कन्नड़ जिले के श्री धर्मस्थल मंजुनाथेश्वर के मंदिर जाएंगे.
मंदिर दर्शन के बाद राहुल कोडागु जिले में दोपहर करीब 3.30 बजे एक जनसभा करेंगे. इसके बाद वह मैसूर में शाम करीब 6 बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
12 मई को मतदान
बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में अब बहुत ही कम वक्त बचा है. जिसके मद्देनजर प्रमुख पार्टियां अपने अंतिम दांव खेल रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ही बीजेपी के सभी 224 उम्मीदवारों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जीत का मंत्र दिया. जिसके बाद वह खुद 1 मई से कर्नाटक में चुनाव प्रचार के लिए उतरने वाले हैं.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours