भाजपा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी एवं सोनिया गांधी को दुनिया में हिंदुओं को बदनाम करने के लिए माफी मांगने को कहा है. भाजपा ने अपनी इस मांग के समर्थन में विकिलीक्स के खुलासे का हवाला दिया है.

कांग्रेस पर भाजपा ने उस समय हमला किया जब एक दिन पहले ही विशेष आतंकवाद निरोधक अदालत ने हैदराबाद के 2007 के मक्का मस्जिद विस्फोट प्रकरण में दक्षिणपंथी कार्यकर्ता स्वामी असीमानंद और चार अन्य को बरी कर दिया.

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘यदि कांग्रेस भारत को अपना समझती है तो सोनिया और राहुल गांधी को पवित्र हिंदू धर्म को बदनाम करने को लेकर पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए क्योंकि कांग्रेस ने यह साबित करने की कोशिश की थी कि भगवा आतंकवाद है’’

उन्होंने कांग्रेस की यूपीए सरकार के दौरान तत्कालीन अमेरिकी राजदूत और राहुल गांधी के बीच हुई बातचीत से संबंधित विकिलीक्स द्वारा मिले टेलीग्राम को भी दिखाया. इस टेलीग्राम के हिसाब से राहुल गांधी ने कहा था कि भगवा आतंकवाद लश्कर-ए-तैयबा से कहीं ज्यादा बड़ा खतरा है.



पात्रा ने कहा, ‘यह हिंदुओं के प्रति राहुल गांधी की मानसिकता दर्शाता है. उनकी पार्टी ने हमेशा हिंदुओं को हल्के में लिया है.’

सोमवार को अदालत का फैसला आने के बाद संबित पात्रा ने कहा था कि अपनी तुष्टिकरण की राजनीति के लिए कांग्रेस ने महज कुछ वोटों के चक्कर में हिंदुओं एवं देश को निशाना बनाया और बदनाम किया. वह साजिश अब बेनकाब हो गयी है, कांग्रेस पहले कभी ऐसे बेनकाब नहीं हुई.’

उन्होंने कहा कि लोग कांग्रेस को कर्नाटक चुनाव में वैसा ही सबक सिखाएंगे जैसा उन्होंने 2014 के आम चुनाव में सिखाया था.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours