बीजेपी ने दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर भगवा कपड़ों में यहां रामनवमी के एक जुलूस के दौरान एक मस्जिद के सामने भड़काऊ नारेबाजी और तलवार लहरा कर तनाव पैदा करने का प्रयास करने का एक मामला दर्ज कराया.
यह मामला दिल्ली के भाजपा इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी के आरोप के एक दिन बाद दर्ज कराया गया है. नई दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) के सामने दर्ज शिकायत में आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और विधायक अमानतुल्ला खान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गयी है.
दिल्ली भाजपा के सुशासन प्रकोष्ठ के प्रभारी शैलेन्द्र सिंह ने शिकायत दर्ज करायी है. डीसीपी (नयी दिल्ली) मधुर वर्मा ने बताया, ‘‘दिल्ली भाजपा से शिकायत मिली है. हम इसकी जांच करेंगे.’’
आप ने आरोप से इनकार किया है और कहा है भाजपा जनता को गुमराह करने के लिए हताशा में इस तरह की ‘बेबुनियाद’ आरोप लगा रही है और अपने शासन वाले प्रांतों के उन्नाव और कठुआ में किए गए अपराधों से ध्यान भटका रही है.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours