अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव और इसी साल कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस केंद्र की बीजेपी सरकार पर पहले से ज्यादा हमलावर हो गई है. मोदी सरकार के खिलाफ पहले राहुल गांधी ने 'संविधान बचाओ' रैली की. अब रविवार को दिल्ली के रामलीला ग्राउंड में 'जन आक्रोश रैली' को संबोधित किया. इस दौरान राहुल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को शेर का बच्चा बताया. उन्होंने कहा- 'कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता शेर का बच्चा है. इसे पीटो या गोली मार दो, वो किसी से नहीं डरता." पढ़ें, राहुल गांधी के भाषण की 10 बड़ी बातें...
>> राहुल गांधी ने कहा, "हमारे देश ने कभी किसी पर आक्रमण नहीं किया. हमारी सोच से ही देश आगे बढ़ता है. भारत एक धार्मिक देश है. देश की जनता सिर्फ सच के सामने सिर झुकाती है."
>> उन्होंने कहा, "देश में सब गुस्से में हैं. प्रधानमंत्री सिर्फ भाषण करते हैं. जहां जाते हैं वहां वादे करते हैं. उनकी बातों में सच्चाई नहीं होती." उन्होंने कहा कि देश में इतने मामले हैं. महिलाओं-बच्चों पर आक्रमण हो रहे हैं. पर देश के चौकीदार ने इन चीजों पर कुछ नहीं बोला.
>>रेल मंत्री पीयूष गोयल का हवाला देते हुए राहुल ने कहा, "पहली बार एक बिजली मंत्री एक बिजली कंपनी को अपनी कंपनी बेचता है. लेकिन, पीएम मोदी के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता. इतना बड़ा बैंक घोटाला हो गया. पर पीएम ने नीरव मोदी के खिलाफ एक शब्द नहीं बोला."
>>कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'मोदी जी पेरिस जाकर राफेल सौदे के कांट्रैक्ट बदल देते हैं. सेना कहती है कि हमारे पास नहीं है और मोदी जी अपने उद्योगपति मित्र को कांट्रेक्ट देते हैं. "
>>राहुल ने कहा, "बीजेपी में अरुण जेटली, आडवाणी किसी भी राज्य के मुख्यमंत्री की बात नहीं सुनी जाएगी. सिर्फ मोदी और शाह की सुनी जाएगी."
>>सलमान खुर्शीद पर बोलते हुए उन्होंने कहा, "हमारी पार्टी में अलग-अलग राय होती है. सलमान खुर्शीद यहां बैठे हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने अलग राय दी. लेकिन मैं अलग राय देने वाले खुर्शीद की रक्षा करूंगा." राहुल ने कहा कि हमारी पार्टी में लोगों की अलग-अलग राय हो सकती है, लेकिन जहां बात बीजेपी के खिलाफ लड़ाई की होती है, वहां सब एक साथ आ जाते हैं."
>>राहुल ने कहा, "हमारी पार्टी में लीडरशिप की कमी नहीं है. कांग्रेस में 18 साल से लेकर 80 साल तक के लोगों को सम्मान मिलेगा, जो आदर नहीं देगा, मैं उसपर कार्रवाई करूंगा."
>>उन्होंने कहा, "हम सच के साथ खड़े होते हैं. जबकि मोदी सत्ता के पीछे छिपे रहते हैं. आपने देखा होगा कि उनका चेहरा बदल गया है."
>>कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हर राज्य में जान दी, सत्ता के लिए नहीं, सत्य के लिए. हमारी पार्टी बीजेपी जैसी नहीं है."
>>आखिर में राहुल ने कहा कि अब से जहां भी और जितने भी चुनाव होंगे, उनमें कांग्रेस की जीत होगी. कर्नाटक, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी जीतेगी. लोकसभा चुनाव में भी हम ही जीतेंगे."
>> राहुल गांधी ने कहा, "हमारे देश ने कभी किसी पर आक्रमण नहीं किया. हमारी सोच से ही देश आगे बढ़ता है. भारत एक धार्मिक देश है. देश की जनता सिर्फ सच के सामने सिर झुकाती है."
>> उन्होंने कहा, "देश में सब गुस्से में हैं. प्रधानमंत्री सिर्फ भाषण करते हैं. जहां जाते हैं वहां वादे करते हैं. उनकी बातों में सच्चाई नहीं होती." उन्होंने कहा कि देश में इतने मामले हैं. महिलाओं-बच्चों पर आक्रमण हो रहे हैं. पर देश के चौकीदार ने इन चीजों पर कुछ नहीं बोला.
>>रेल मंत्री पीयूष गोयल का हवाला देते हुए राहुल ने कहा, "पहली बार एक बिजली मंत्री एक बिजली कंपनी को अपनी कंपनी बेचता है. लेकिन, पीएम मोदी के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता. इतना बड़ा बैंक घोटाला हो गया. पर पीएम ने नीरव मोदी के खिलाफ एक शब्द नहीं बोला."
>>राहुल ने कहा, "बीजेपी में अरुण जेटली, आडवाणी किसी भी राज्य के मुख्यमंत्री की बात नहीं सुनी जाएगी. सिर्फ मोदी और शाह की सुनी जाएगी."
>>सलमान खुर्शीद पर बोलते हुए उन्होंने कहा, "हमारी पार्टी में अलग-अलग राय होती है. सलमान खुर्शीद यहां बैठे हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने अलग राय दी. लेकिन मैं अलग राय देने वाले खुर्शीद की रक्षा करूंगा." राहुल ने कहा कि हमारी पार्टी में लोगों की अलग-अलग राय हो सकती है, लेकिन जहां बात बीजेपी के खिलाफ लड़ाई की होती है, वहां सब एक साथ आ जाते हैं."
>>राहुल ने कहा, "हमारी पार्टी में लीडरशिप की कमी नहीं है. कांग्रेस में 18 साल से लेकर 80 साल तक के लोगों को सम्मान मिलेगा, जो आदर नहीं देगा, मैं उसपर कार्रवाई करूंगा."
>>उन्होंने कहा, "हम सच के साथ खड़े होते हैं. जबकि मोदी सत्ता के पीछे छिपे रहते हैं. आपने देखा होगा कि उनका चेहरा बदल गया है."
>>कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हर राज्य में जान दी, सत्ता के लिए नहीं, सत्य के लिए. हमारी पार्टी बीजेपी जैसी नहीं है."
>>आखिर में राहुल ने कहा कि अब से जहां भी और जितने भी चुनाव होंगे, उनमें कांग्रेस की जीत होगी. कर्नाटक, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी जीतेगी. लोकसभा चुनाव में भी हम ही जीतेंगे."
Post A Comment:
0 comments so far,add yours