नरेन्द्र दीक्षित/बड़ामलहरा- स्थानीय प्रियदर्शनी खेल मैदान पर राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का का भव्य उद्घाटन हुआ उद्घाटन मैच मे ही नागौद की टीम ने अच्छे खेल का प्रदशर्न करते हुये नौगांव को हराकर टूर्नामेंट मे विजयी शुरूवात की टास जीतकर नागौद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित बीस ओवर के मैच मे नौगांव की टीम को एक सौ उन्हतर रनो का लक्ष्य दिया नागौद की टीम के बल्लेबाज मोहित ने पचहत्तर और अनुराग ने पचपन रनो की शानदार पारी खेली लक्ष्य की पीछा करने उतरी नौगांव की टीम सत्रह ओवरो मे मात्र एक सौ तेैतालीस रन बनाकर आल आऊट हो गई |इसके पूर्व नगर मे बर्षों से आयोजित हो रहे स्व.किशोर सिंह बुन्देला एवं स्व.पुष्पेन्द्र तोमर स्म्रति क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन भाजपा नेता रमेश राय व आबकारी ठेकेदार राजेश अवस्थी एवं भाजपा युवा नेता शशिकांत अग्निहोत्री के मुख्य आतिथ्य मे हुआ |इस अवसर पर आनंद सिंह बुन्देला भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश पन्या भाजपा जिलामंत्री राघव राजा नीरज पौराणिक नितिन चौधरी राजेश शर्मा ब्रजेश दुबे सुनील अवस्थी मनोज यादव टिंकू चौहान दीपक शुक्ला सहित क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे |
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours